उत्तर प्रदेशकुशीनगर

पुनः मुख्यमंत्री बनने पर नगर पालिका पडरौना अध्यक्ष विनय जयसवाल ने नगरपालिका में मनाई खुशी

पडरौना में चला शपथ ग्रहण का पूर्व वीडियो स्क्रीन लाइव

कुुशीनगर/एम रिजवी

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पुनः मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण किये जाने का लाइव प्रसारण नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन में नगर के सुभाष चौक चौराहे पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कराया गया। कार्यक्रम की शूरुआत मिठाइयां बाँटकर तथा पटाखे फोड़कर कर हुए उन्होंने सभी को इसके लिए बधाई दिया अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल के नेतृत्व में हो रहे इस कार्यक्रम की तैयारी कई दिन पहले ही जोरशोर से शुरू कर दी गयी थी। कार्यक्रम की शुरुआत में योगी आदित्यनाथ द्वारा पुनः दुबारा प्रदेश की कमान संभाले जाने पर सभी को बधाई देते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि जायसवाल ने कहा कि भाजपा द्वारा हासिल दो तिहाई का प्रचण्ड बहुमत पूरे देश को यह संदेश है कि भाजपा की नीतियों को जनता ने खुले मन से स्वीकार किया है।

मजदूर वर्ग भी सर उठा कर जी रहा है अपराधमुक्त प्रदेश में

साथ ही यह भी बताया कि भाजपा नीत प्रदेश सरकार ने अंत्योदय की परिकल्पना को साथ लेकर चलते हुए समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया है। आज महिला किसान युवा व्यापारी के साथ मजदूर वर्ग भी सर उठा कर अपराधमुक्त प्रदेश में जी रहा है। कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अधिकारी ए एन सिंह, सभासद ओमप्रकाश यादव, रामाश्रय गौतम, राकेश मधेशिया, दीनदयाल मधेशिया, मानस मिश्र, आलोक विश्वकर्मा, अनूप गौड़, नीरज मिश्र, उज्ज्वल वर्मा, श्याम साह, शुभम सिंह, मंथन विनय पाण्डेय, आनंद रावत, आकाश वर्मा, सचिंन साहा, नन्हे पाण्डेय, अमित तिवारी, धर्मेंद्र कुमार के अलावा सैंकड़ों की संख्या में आमजन तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button