
भट्टे की रॉयल्टी न जमा करने पर खनन अधिकारी ने की छापेमारी
छापेमारी से माफियाओं के अंदर दहशत का माहौल
कुशीनगर/एम रिजवी
कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत भैसहा ठोकर नंबर 4 के निकट मदनपुर मन्दिर के पास माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से खनन करने की सूचना पर खनन अधिकारी द्वारा छापेमारी कर ट्रैक्टर ट्राली लदी बालू को खड्डा थाने में ले जाकर सीज कर दिया इस बात से खनन करने वाले माफियाओं के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है खनन अधिकारी द्वारा सूचना के आधार पर अभियान चला कर छापामारी किया जा रहा है खनन अधिकारी के द्वारा ठोकर 4 नम्बर पर गाडी पकडी गई जब प्रपत्र कागजात मागे जाने पर बिहार के मधुबनी का कागज दो दिन पहले का दिखाने लगा ।
छापेमारी कर खनन अधिकारी में की विधिक कार्रवाई
राॅयलटी के कागज मे 3 घनमिटर होना चाहिए लेकिन मैके पर 6 घनमिटर पाया गया जो 3 मीटर ओभर लोड था जबकि पर्ची का डेट भी खत्म हो चुकी थी ।इसी उपरान्त भट्टे की रॉयल्टी न जमा होने पर जिला खनन अधिकारी के द्वारा मिट्टी लदे गाड़ियों को सीज कर स्थानीय थाने पर विधिक कार्रवाई की गई।