
संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हेतु की गई बैठक
अंतराज्यीय एवं अंतर्जनपदीय बैरियर एवं थानावार पिकेट व्यवस्था पर की गई चर्चा है
कुशीनगर
संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हेतु कार्यवाही ,अवैध शराब के नियंत्रण /तस्करी की रोकथाम, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु सार्वजनिक/ प्राइवेट संपत्तियों के पोस्टर बैनर हटवाए जाने एवं अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही, अंतराज्यीय एवं अंतर्जनपदीय बैरियर एवं थानावार पिकेट व्यवस्था,विधानसभा वार फ्लाइंग स्क्वायड तथा स्टेटिक्स सर्विलांस स्टेटिक स्क्वायड टीम से संबंधित कृत कार्यवाही,आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सुनिश्चित कराएं जाने हेतु प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु वाहन व्यवस्था , बाहरी जनपदों से आने वाले फोर्स के ठहरने की व्यवस्था,सीआरपीसी की धारा- 144 का अनुपालन,
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सुनिश्चित कराएं जाने हेतु प्राप्त शिकायतों के करें निस्तारण
रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रत्याशियों के वाहनों का परमिशन,मतदान के दिन बॉर्डर सील करने बैरियर के संबंध में कार्यवाही, उड़नदस्ता संबंधी कार्यों का अनुश्रवण एवं निर्वाचन संबंधी अन्य तैयारियों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई मां प्रेक्षको ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को भयमुक्त एवं सकुशल संपन्न कराना है जिलाधिकारी ने मा0 प्रेक्षकों का स्वागत करते हुए कहा जो आप लोगों द्वारा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार सभी संबंधित अधिकारी कार्य करेगे।