उत्तर प्रदेशकुशीनगर

रसोई घर में फंदे से लटककर विवाहिता ने दी जान

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव अजिजनगर टोला खपरधिक्का का मामला

कुशीनगर संवाददाता – एम रिजवी

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजिजनगर के टोला खपरधिक्का में एक नवविवाहिता किचन रूम में छत की कुंडी से लटकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं विवाहिता का शव फंदे से लटका देख पति सहित परिजन घर छोड़ फरार हो गए।

पति के गलत  लत से विवाहिता ने दी जान

जानकारी के अनुसार कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी गुड़िया पटेल उम्र 23 वर्ष की शादी 30 नवम्बर 2020 को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजिजनगर टोला खपरधिक्का निवासी कमलेश पटेल पुत्र कपिलदेव के साथ रीति-रिवाज से हुआ था शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था बताया जा रहा है कि कमलेश शराब का आदि था। पत्नी के मना करने पर हमेशा विवाद कर लेता था जिससे नाराज होकर उसकी पत्नी गुड़िया मायके चली गयी थी काफी समझाने के बाद एक पेपर पर सुलहनामा लिखवाकर कमलेश अपने यहां लेकर आया था।

कलह को लेकर विवाहिता रहती थी मायके

झगड़ालू पति से आजिज आकर गुड़िया ने शनिवार की रात किचन रूम के छत कुंडी से लटककर जान दे दी। रविवार सुबह पत्नी की फंदे से लटका शव देख उसका पति फरार हो गया। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ ही देर में थानाध्यक्ष कप्तानगंज सुधीर कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया पीयूष कांत राय हमराही सिपाहियों के साथ घटना स्थल पर मौके से पहुंचे और ग्रामीणों से उक्त घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त किए। उधर मृतका के मायके वाले भी पहुंच गए इस सम्बंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया पीयूष कांत राय ने कहा कि मृतका के परिजन के तहरीर व पीएम रिपोर्ट आने के बाद ऊंचित कार्यवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button