
अ०भा०आदर्श चौरसिया महासभा के बैनर तले मिलन तथा सम्मान समारोह कार्यक्रम के माध्यम से समाज को किया जाएगा जागरूक
चौरसिया समाज के नवनिर्वाचित विधायक को समाज द्वारा किया जाएगा सम्मानित
कुशीनगर/दयानन्द चौरसिया
कुशीनगर जनपद के तमकुहीरोड में अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के तत्वधान में 14 अप्रैल को चौरसिया मिलन तथा सम्मान समारोह का आयोजन हो रहा है जिसमें जनपद अंतर्गत सभी चौरसिया समाज के लोगों द्वारा बड़े लेवल पर कार्यक्रम कराने में जुटे हुए हैं यह कार्यक्रम चौरसिया समाज के नवनिर्वाचित विधायक सुरेंद्र चौरसिया को सम्मानित करने के उपलक्ष में रखा गया है जिसका मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौरसिया है कार्यक्रम के संयोजक की मुख्य भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री भोला चौरसिया है। साथ ही उनके सहयोग में जिले के चौरसिया युवावर्ग कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
कार्यक्रम में जनपद तथा परदेस के चौरसिया समाज के लोग होंगे सम्मिलित
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट करना तथा सरकार तक अपनी बातें रखना और अपना हक स्थापित करना है चौरसिया बिरादरी का कहना है कि चौरसिया समाज की संख्या अधिक होने के बावजूद हमें अपना हक नहीं मिलता है इसलिए हम एकजुट होकर समाज को अपना हक स्थापित करेंगे और राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रदेश तथा जनपद से बाहर रह रहे समाज के लोग भी शामिल हो रहे हैं कार्यक्रम सफल बनाने हेतु जनपद के सभी चौरसिया समाज के लोगों व युवावर्गों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।