
विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही से लाइनमैन की हुई मृत्यु
हर वर्ष इन लापरवाही के कारण किसी न किसी लाइनमैन के साथ होती है दुर्घटना
खड्डा /कुशीनगर
खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र खड्डा के ग्राम सभा सोनबरसा में बिजली की करंट लगने से लाइनमैन की हुई मृत्यु बताते चलें कि ग्रामसभा सोनबरसा में शंभू चौहान पुत्र राजेंद्र चौहान उम्र 37 वर्ष विद्मुत उप केंद्र खड्डा में संविदा पर कार्यरत था तथा सुचारू रूप से बिजली का काम करता था शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे के करीब शटडाउन लेकर ग्यारह हजार वोल्टेज वाली पोल पर चढ़कर फ्युज जोड़ने का का काम कर रहा था तभी विद्युत विभाग के कर्मचारी की लापरवाही के कारण विद्युत पोल में करंट आने से पोल पर कार्य कर रहे विद्मुकर्मी करंट लगने से नीचे गिर पड़ा लोगों की सहायता से विद्युत कर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां ले जाया गया जहां पर चिकित्सक द्वारा विद्युत कर्मी को मृत घोषित कर दिया गया इस बात को लेकर क्षेत्र की जनता काफी उग्र है इस बात की सूचना खड्डा पुलिस को मिलते हैं खड्डा थाना प्रभारी धनवीर सिंह मैं फोर्स के साथ ग्राम में पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गए ऐसी घटनाएं हर वर्ष लापरवाही के कारण विद्युत विभाग से होती रहती है लेकिन गरीब परिवार के कार्यरत विद्युत कर्मी के परिवार के लाचारी के कारण कुछ कर नहीं पाते।