
कुशवाहा महासभा ने बैठक के माध्यम से 25 मार्च को सम्राट अशोक जयंती मनाने का लिया निर्णय
आर के पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुई बैठक
कुशीनगर/संवाददाता एम रिजवी
राष्ट्रीय कुशवाहा शाक्य सैनी मौर्य महासभा भारत जिला इकाई के तरफ से पडरौना क्षेत्र के प्रताप नगर चौरिया में आर के पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बैठक हुई। इसमें आगामी 25 मार्च को प्रियदर्शी सम्राट अशोक महान के जन्मोत्सव समारोह को भब्य रूप से मनाया जाने को लेकर विचार विमर्श हुआ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम कुशवाहा ने सम्राट अशोक महान के दायित्व को अनुसरण कर समाज को संगठित होकर सामाजिक शैक्षिक और राजनीतिक क्षेत्रों में आगे बढ़कर समाज ऊंचाइयों पर ले जाने की समाज के हर व्यक्ति को आगे आना होगा।
मौके पर कुशवाहा समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इसके बाद प्रियदर्शी सम्राट अशोक कि 25 मार्च को जन्मोत्सव समारोह को नगर के जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर महासभा से जुड़े लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर प्रवक्ता केदारनाथ कुशवाहा,रामप्रताप कुशवाहा,जनार्दन कुशवाहा, सुनील कुशवाहा ने संबोधित किया। इस दौरान राम प्रताप कुशवाहा,अमित कुशवाहा,प्रेमचंद लाल बहादुर,नरेश,दिनेश कुशवाहा,बीके,कृष्ण मुरारी कुशवाहा,हरकेश,दुर्गेश,लोभी, विभूति,रमाकांत कुशवाहा,रामेश्वर,वीरेंद्र कुशवाहा, बलराम कुशवाहा,विजय,रामजीत सिंह हरिलाल कुशवाहा,सुनील आदि मौजूद रहे।