
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट के कुशीनगर पदाधिकारी ने वितरित किया मास्क
खड्डा तहसील के प्रांगण में मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम के दौरान किया गया मास्क वितरित
खड्डा/कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील के प्रांगण में मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों एवं आम जनमानस को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवंभ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिया कुमारी के निर्देश पर जिला प्रभारी कुशीनगर सुदामा सिंह पटेल ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए महामारी से बचाव के लिए आए हुए लोगों के बीच 300 मास्क वितरित किया गया
सुदामा सिंह पटेल ने कार्यक्रम में आए लोगों के बीच वितरित किया मास्क
राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट के जिला प्रभारी कुशीनगर सुदामा सिंह पटेल ने आए हुए आगंतुकों के पास पहुंचकर हर एक को मास्क दे कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया इस संबंध में राष्ट्र के कुशीनगर जिला प्रभारी सुदामा सिंह पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिया कुमारी के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मास्क वितरित करने का अवसर प्राप्त हुआ इस अवसर पर खड्डा तहसील के उपजिलाधिकारी उपमा पांडे तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा एवं तहसील के समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे