
खड्डा तहसील बना स्टांप विक्रेताओं के लिए वसूली का केंद्र
तहसील में स्टांप विक्रेता ज्यादा पैसा लेकर वसूल रहे हैं मोटी रकम
कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरनी पट्टी के एक व्यक्ति का आरोप है कि खड्डा तहसील के अंदर 10 रुपए का ई स्टांप पेपर का दाम 32 रुपया स्टांप पेपर विक्रेताओं द्वारा वसूल किया जा रहा है।
स्टाम्प विक्रेता ने क्रेता व्यक्ति से वसूला स्टाम्प से ज्यादा ऊपरी रकम
बता दें कि धरनी पट्टी के व्यक्ति सुखल अपने पौत्र का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर 26 अक्टूबर 2021 दिन मंगलवार को खड्डा तहसील के प्रांगण में बेच रहे स्टांप विक्रेता से 10 रुपए का ई स्टांप पेपर खरीदा जिसमें 10 रुपए का ई स्टांप की कीमत स्टांप विक्रेता द्वारा 32 रुपया वसूल किया गया। व्यक्ति द्वारा ज्यादा पैसा लेने को लेकर स्टांप विक्रेता से पूछे जाने पर स्टांप विक्रेता भड़क गया और क्रेता व्यक्ति से अभद्र व्यवहार करने लगा इस संबंध में स्टांप खरीदने वाले व्यक्ति ने तहसीलदार खड्डा को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराया है।
10 का ई स्टांप के दाम पर 32 रुपया की वसूली
सनद रहे कि जब तहसील के अंदर अधिकारियों के बीच इतनी बड़ी लूट मची है तो बाहर कितनी लूट होती होगी जो एक प्रश्न का विषय बन चुका है।