
आगामी त्यौहार के मद्देनजर खड्डा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को कराया गया सुरक्षा का एहसास
खड्डा/कुशीनगर
आगामी त्योहार के मद्देनजर खड्डा एसएचओ धनवीर सिंह के नेतृत्व में आज शुक्रवार के दिन भारी पुलिस फोर्स के साथ कस्बे सहित प्रमुख चौराहे से फ्लैग मार्च निकाल कर प्रमुख मुख्य बाजार सहित चौराहो से रुट मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों में शांति व सुरक्षा का एहसास कराया शुक्रवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक बताते चलें कि धनवीर सिंह की अगुवाई में फ्लैग मार्च थाने से निकलकर स्टेशन रोड़, फलमंडी चौराहा, हनुमान मंदिर होते हुए महाराणा प्रताप चौक, चीक टोली मुहल्ला होते हुए सुबाष चौक से पैदल मार्च करते हुए पुनः वापस थाने पहुंची
ईद पर्व को लेकर किया गया फ्लैग मार्च
एसएचओ धनवीर सिंह ने कहा कि माह-ए- रमजान व आगामी ईद पर्व को लेकर पुलिस के प्रति विश्वास व अपराधियों में भय पैदा करने के मकसद से फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक जियेलाल कन्नौजिया, पंकज सिंह, मनोज द्विवेदी, महिला उप निरीक्षक प्रिंसी पाण्डेय, हेका. गोबर्धन गोंड, दीपू कुंअर, कांस्टेबल प्रभात कुमार राय, कांस्टेबल रामनिवास यादव, कांस्टेबल मटरु यादव, कांस्टेबल पंकज यादव आदि पुलिस फोर्स फ्लैग मार्च में शामिल रहे।