
राम जानकी मंदिर से निकली रूद्र महायज्ञ का कलश यात्रा
501 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाल नारायणी भरा गया जल
कुशीनगर/एम रिजवी
विकासखंड विशुनपुरा के ग्राम सभा चैती मुसहरी में राम जानकी मंदिर से रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ जिसमे 501 कन्याओं के द्वारा कलश लेकर भव्य कलश यात्रा का निकाल चैती मुसहरी, विशुनपुरा खुर्द, बबुइयां हरपुर, खरशाल मशहीं, भेड़ियारी धोरहवा होते हुए नारायणी नदी से जल भरकर पुनः यात्रा उक्त मार्ग होते हुए रामजानकी मंदिर पर आकर सम्मपन्न हुआ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष के प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने यात्रा के दौरान अपने सम्बोधन में बताया की आधुनिक भारत आज जिस महिला सशक्तिकरण की बात करता है उसे हमारे ग्राम की महिलाएं अपने आत्मबल, धर्म के प्रति अगाध श्रद्धा और अपनी मातृशक्ति से प्रमाणित कर रही हैं
कुंवारी कन्याओं के साथ श्रद्धालुओं की भी रही भीड़
श्री महारुद्र से सम्पूर्ण प्रदेश सहित राष्ट्र और विश्व के कल्याण की प्रार्थना के साथ उन्होंने यात्रा में मौजूद समस्त मातृशक्ति को नमन भी किया। यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से श्री रामजानकी मंदिर के महंत आत्मादास, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, महामंत्री राजकुमार चौहान, बूथ अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, पूर्व प्रधान श्याम बदन यादव, राजू बरनवाल, झिन्नू मिश्रा, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री गोलू गुप्ता, मंडल मंत्री हरिओम चौरसिया, मंडल मंत्री बृजेश शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष पारसनाथ यादव, संजय राय, संतोष चौरसिया, राजन सिंह, अजय कुशवाहा, दीपक कुमार, मनोज तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।