उत्तर प्रदेशकुशीनगर

पत्रकार सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

सुरक्षा जैसी मांग को लेकर एबीपीएसएस देगी मुख्यमंत्री को पत्रक

कुशीनगर/एम रिजवी

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) जनपद इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक साखोपार में हुई। जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रक देने का निर्णय लिया गया।
आयोजित बैठक में मुख्यअतिथि प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े कर्मयोगियों की समस्याओं की चर्चा करते हुए कहा कि आजादी मिलने के इतने दिनों बाद भी पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोई कानून नहीं बना, तमाम सरकारें आई और गई लेकिन पत्रकारों के लिए कानून की बात किसी ने नहीं किया। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो देशभर में कानून बनाए जाने की मांग को लेकर अलख जगाए हुए है। श्री सिंह ने आह्वान किया कि पत्रकारों के मान सम्मान के लिए देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू के लिए हम सभी एकजुट हों। सांगठनिक परिचर्चा में अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष फरेंद्र पाण्डेय ने सांगठनिक विस्तार पर चर्चा की। अंत में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर सहमति बनी कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद एक प्रतिनिधिमण्डल उनसे मिलकर ज्ञापन देगा।

पारदर्शी व्यवस्था के लिए लेखनी की धार पैनी करें पत्रकार : अजय प्रताप नारायण सिंह

संचालन जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा ने की। अध्यक्षता में जिलाउपाध्यक्ष विजय कुमार राव, जिलाकोषाध्यक्ष असफाक अंसारी, तहसील उपाध्यक्ष आशुतोष श्रीवास्तव, सचिव विनोद कुमार तिवारी, मोहम्मद असलम, अब्दुल मजीद, अशोक दत्त पाण्डेय, विवेकानन्द सिंह, पवन कुमार शर्मा, मोहन वर्मा, आफताब आलम, विश्वनाथ, रवि कुमार सिंह,
विनय कुमार सिंह, जिला सचिव मन्तोष जायसवाल, तहसील अध्यक्ष पडरौना एहतेशाम जाफर, मुन्ना कुमार राय, ज्ञानचंद गोंड़, श्याम बदन सहित संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button