उत्तर प्रदेशकुशीनगर

अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर ने शुरू किया घरेलू उडान

वाटर केनन से पानी की बाैछार कर पहली फ्लाइट का हुआ स्वागत

कुशीनगर

कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट ने 26 नवंबर 2021 शुक्रवार काे घरेलू उडान सेवा शुरू कर दी है, जिसका इंतजार कुशीनगर की जनता बेसब्री से कर रहा था। विमान के लैंड करने पर वाटर केनन से पानी की बाैछार कर अद्भुत नजारे के बीच स्वागत किया गया। इस  पल के साक्षी बने कुशीनगर के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, व एयरपोर्ट के अधिकारी एवं स्पाइस जेट के अधिकारिगण, उन्होंने  पहली फ्लाइट से पहुंचे यात्रियों का भव्य स्वागत किया।

आई पहली फ्लाईट से उतरे भाजपा नेता कुशीनगर

कुशीनगर सांसद व विधायक कसया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित/ केक काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। कुशीनगर एयरपाेर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट सीधे दिल्ली से 2 बजकर 18 मिनट पर पहुंची। एयरपाेर्ट पर यात्रियों के स्वागत के लिए तैयारियां की गईं थीं। एयरपाेर्ट पर सांसद विजय कुमार दूबे,विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, एयरपाेर्ट निदेशक ए के द्विवेदी द्वारा सीधी उडान कर दिल्ली से कुशीनगर पहुंचे यात्रियों काे गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। दिल्ली से सीधे कुशीनगर पहुचने वाले यात्री इस सुखद यात्रा से काफी प्रसन्न रहे। इसमें शामिल सेवानिवृत एआरटीओ अजय त्रिपाठी ने बताया कि कुशीनगर की धरती पर आकर मैं धन्य, गाैरवान्वित महसूस कर रहा हूं। कठकुइयां निवासी आरती चतुर्वेदी काफी खुश होते हुए कहा कि अपने घर फ्लाइट से आयी हूं।

कुशीनगर एयरपाेर्ट के पहली फ्लाइट से दिल्ली जाने वाले यात्री नरकटियागंज बिहार की शबनम सिंह ने कहा कि दिल्ली मे बेटे के पास इलाज के लिए जा रहीं हूं। पहले पटना से चार घंटे से अधिक समय लगता था। कुशीनगर के भठहीं निवासी रजनीश शुक्ल ने कहा कि पहले फ्लाइट से दिल्ली जाने की शुरू से इच्छा थी। दिल्ली से आने वाली विदेशी महिला यात्री तारा मैकार्डी (आयरलैंड) ने भी खुशी जाहिर की। कुशीनगर एयरपाेर्ट से दिल्ली के लिए विमान ने 3 बजकर पांच मिनट पर उडान भरी। इस अवसर पर सांसद विजय कुमार दुबे,विधायक कसया एवं एयरपाेर्ट निदेशक, के साथ भाजपा नेता पीएन पाठक आदि ने झंडी दिखाकर विमान काे रवाना किया। एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामानाे की जांच पड़ताल के लिए चार काउंटर बनाए गए हैं।

समानों की जांच पड़ताल के लिए बने हैं चार काउंटर

इस दाैरान संतोष मौर्या, एन पी कोरी,जितेंद्र सहित अपर जिलाधकारी देवी दयाल वर्मा, उप जिलाधिकारी कसया वरुण पाण्डेय, पी0डी0 राजनाथ भगत, डीडीओ सहित अन्य अधिकारी गण व जन प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button