
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
पीपा पुल का उपजिलाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण
नदी उस पार प्लेट लगाकर बनाए जाएंगे राहगीरों के लिए रास्ते
खड्डा/कुशीनगर
निर्माण के दौरान रेतावासी पीपा पुल के रास्ते खड्डा तहसील तक कर सकते हैं रास्ता तय
खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैंसहा स्थित निर्माणाधीन हो रहे पीपा पुल का उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडे ने अपने सहयोगियों के साथ 24 दिसंबर 2021 दिन शुक्रवार को निरीक्षण किया गया वहीं नदी उस पार रेता क्षेत्र से लोगों को आने जाने के लिए शुगम रास्ता बनाने हेतु निरीक्षण करते हुए लोहे की प्लेट रख रास्ते को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्थानीय पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया जिससे आने जाने वाले राहगीर पीपा पुल से रेता के रास्ते सुरक्षित अपने घर तक पहुंच सके।