
तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव के बूथों का किया गया निरीक्षण
बीएलओ द्वारा मिली कमियों पर भड़के नायब तहसीलदार खड्डा
खड्डा/कुशीनगर
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में सकुशल मतदान सफलता से कराने को लेकर नायब तहसीलदार खड्डा कुंदन कुमार वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ खड्डा तहसील क्षेत्र के दर्जनों से ऊपर गांव के बूथों का निरीक्षण किया जिसमें एकडंगी, कुनेली पट्टी, बसंतपुर गड़हिया, नौगावा, रामपुर, बेलवा, बरवा रतनपुर, कौआसार, आलम मठिया, सिरसिया खुर्द, सिरसिया सागर, कुर्मी पट्टी, आदि ग्राम सम्मिलित रहे।
दर्जनों गांव के बूथों का निरीक्षण कर मतदाता सूची पर डाली नजर
बूथो के बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची का निरीक्षण करते हुए नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य किया गया तथा एकदम ग्राम में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं के बारे में जानकारी लेते हुए 18 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की नाम मतदाता सूची में अंकित कराने के बारे में पूछताछ की गई वहीं कुनेली पट्टी, एकडंगी के बीएलओ के कार्यशैली ठीक ना होने की वजह से फटकार लगाते हुए समय से कार्य पूर्ति के लिए निर्देशित किया गया।