
निर्दल प्रत्याशी विजय प्रताप कुशवाहा ने जनसंपर्क में अधिवक्ताओं से की मुलाकात
लोगों ने भरपूर समर्थन देकर जिताने का किया ऐलान
खड्डा/कुशीनगर
विधानसभा खड्डा 329 के निर्दल प्रत्याशी विजय प्रताप कुशवाहा ने जनसंपर्क के दौरान अधिवक्ताओं से मुलाकात कर अपनी इच्छा व्यक्त किया जिसमें अधिवक्ताओं ने भरपूर साथ देने का आश्वासन दिया बताते वहीं विधानसभा खड्डा के गरीबों मजदूरों किसानों नौजवानों दलितों के दरवाजे पर पहुंचकर जन-संपर्क के दौरान मतदान के लिए आग्रह करते हुए विजयी होने की बात रखी जनता ने विश्वास दिलाया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में विजय प्रताप कुशवाहा को भरपूर समर्थन देकर जिताने का ऐलान किया
निर्दल प्रत्याशी को मिला जनता का आश्वासन
बता दें कि खड्डा विधानसभा 329 में जहां बड़े-बड़े पार्टियां अपना प्रत्याशी उतारी है वहीं पर एक गरीब प्रत्याशी विजय प्रताप कुशवाहा ने अपनी चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर लेकर हर एक तबके के लोगों से दरवाजे पर पहुंचकर अपना चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर दिखाकर जनता से किया संपर्क विजय प्रताप कुशवाहा ने जनता से किमती वोट मांगते हुए कहा कि एक वोट बेकार जाने पर देश को बर्बाद कर सकती है और यह कहीं वोट देश को आजाद कर सकती है इसलिए अपना एक वोट भी गलत जगह पर ना जाने दें कई सालों से निर्दल प्रत्याशी विजय प्रताप कुशवाहा ने खड्डा विधानसभा मे हर लोगों से संपर्क करके और उनके दुख सुख में भागीदारी लेकर संघर्ष किया है जिसकी छवि आज भी जनता के दिल में बसा हुआ है वही अन्य प्रत्याशी को आज तक जनता ने ना ही उनका नाम सुना और ना ही उनका चेहरा देखा उनको अपना मत कैसे दें उक्त बातें जनता के दिल में बसी हुई है जनता का कहना है हमें जमीनी स्तर का नेता चाहिए हमको आसमान पर चलने वाले नेता नहीं चाहिए हमें गरीबों मजदूरों किसानों मजदूरों नौजवानों के बीच में आकर दुख सुख में भागीदारी होने वाला नेता चाहिए जिसने हम लोगों के बीच में आकर बोया है वहीं काटेगा।