
निर्दल प्रत्याशी विजय प्रताप कुशवाहा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ किया ग्रामों का भ्रमण
चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर पर अपना मत देकर भारी मतों से जिताने का किया अपील
खड्डा/कुशीनगर
विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्यासियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी ताकत झोंक दी है बृहस्पतिवार को विधानसभा सभा क्षेत्र खड्डा 329 के निर्दल प्रत्याशी विजय प्रताप कुशवाहा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पिपरा वन सिवान, नौरंगिया, बरगहां, लक्ष्मीपुर, परसौनी आदि ग्रामों का भ्रमण अपने सहयोगी मनीष कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के जबरदस्त मतदान अपील पर जनता स्वागत करते हुए अपने मत से आशीर्वाद दिया निर्दल प्रत्याशी विजय प्रताप कुशवाहा ने गांवों में जाकर लोगों से मिलकर समर्थन प्राप्त करते हुए चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर पर अपना मत देकर भारी मतों से जिताने की अपील की।
प्रत्याशी के साथ कार्यकर्ताओं ने मत के लिए किया जबरदस्त अपील
निर्दल प्रत्याशी विजय प्रताप कुशवाहा ने कहा कि इस विधानसभा से मेरा पुराना नाता है जन जन तक पूरे विधानसभा में मेरी पहचान है मै गरीबों की हित में एक से बढ़कर एक कार्य किये है और आजीवन हम इन लोगों के हित के लिए जीते हैं और जीते रहेंगे हमारे लिए जनता ही हमारी पूंजी है लोगों से मैं यह अपील करता हूं कि मुझे एक बार सेवा का मौका दें मैं हमेशा से ही आपका पहरेदार रहा हूं।