
पासपोर्ट सत्यापन को लेकर गैर वसूली मामले में आरोपित सिपाही हुआ लाईन हाजिर
तुरकपर्ट्टी थाने में आया था पासपोर्ट सत्यापन करने के लिए
कुशीनगर/एम रिजवी
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत किशुनदास पट्टी गांव का निवासी अभय यादव ने कुछ दिन पहले पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। जिसके पासपोर्ट सत्यापन के लिए तुर्कपट्टी थाना से बुलावा आया था। पीड़ित युवक अभय यादव ने बताया कि वह 17 मार्च को अपने 2 दोस्तों के साथ तुर्कपट्टी थाना पर पासपोर्ट सत्यपान के लिए गया हुआ था। जहां उसकी मुलाकात पुलिसकर्मी सुजीत यादव से हुआ। पहले तो पुलिसकर्मी सुजीत यादव ने उन्हें बाहर 3-4 घंटे इंतजार करवाए।जिसकी शिकायत वहां पर मौजूद थाना इंचार्ज से की। लेकिन वे भी बाहर ही खड़े रहकर इंतजार करने को कहा।
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत किशुनदास पट्टी गांव का मामला
उक्त पुलिसकर्मी सुजीत यादव जब थाने से बाहर आए तो वे तीनों दोस्तों में हमें ही अकेले साथ आने को कहा।
अन्दर जाने के बाद पुलिसकर्मी सुजीत यादव ने पासपोर्ट सत्यापन के लिए 1500 रुपए खर्च के रुप में मांगने लगे।
इतना खर्च नहीं देने पर उक्त पुलिसकर्मी भड़क गए। आरोपित पुलिसकर्मी ने दुर्व्यवहार करते हुए यहां से चले जाने और कल आने को कहा। साथ ही पुलिसकर्मी सुजीत यादव ने यह भी कहा कि समय मिलने पर ही सत्यापन करुंगा तथा सत्यापन में कुछ गड़बड़ी हो जाने पर जिम्मेदारी नहीं लेने का हवाला दिया मौके पर मौजूद थाना इंचार्ज से युवक एक बार फिर शिकायत की लेकिन उन्होंने मनमानी करते हुए वहां से चले जाने को कहा।
पीड़ित युवक ने थाना इंचार्ज से भी की थी इसकी शिकायत
मौके वारदात पर इस युवक ने सभी मामले का अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया तथा सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया साथ ही इसके संदर्भ में आनलाइन आईजीआरएस के माध्यम से पीड़ित युवक ने कुशीनगर पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र भी दिया इस प्रकरण में लगातार सोशल मीडिया, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में यह ख़बर प्रकाशित होने के वजह से सीओ पड़रौना सदर द्वारा कार्यवाही करते हुए दोषी पुलिसकर्मी सुजीत यादव को लाईन हाजिर कर दिया है।