
भूमि विवाद में महिला ने पट्टीदारों पर लगाया मारने पीटने का आरोप
संबंधित थाने को सूचना देकर महिला लगाई न्याय की गुहार
एसके भारती/कुशीनगर
भूमि विवाद के मामले को लेकर आजकल पूरा उत्तर प्रदेश चर्चित है इसी क्रम में कुशीनगर जनपद भूमि विवाद को लेकर भू माफिया काफी सक्रीय है इस विवाद में कहीं कहीं मारपीट की बातें खुलकर सामने आ रही हैं ऐसा ही एक मामला नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के रामपुर खुर्द निवासिनी तीजा देवी पत्नी हरिपाल गौड़ ने मुकामी थाने को तहरीर सौपकर बताया हैं कि अपने खेत मे टैक्टर से गेहूं की बुवाई कराने गयी थी कि सगे पट्टीदार ने गोलबंद होकर बेवजह खेत बोने से रोकते हुए मुझे भद्दी भद्दी गाली देते हुवे लात मुक्का से बुरी तरह से मारे पीटे है।
पाटीदारों ने गोलबंद होकर महिला पर किया हमला – महिला का आरोप
शोर सुनकर जब मेरी बेटी व बेटा मुझे बचाने आये तो उन्हें भी दाँत से काटते हुए लाठी डंडों से मारा पीटा गया है। प्रार्थनी ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। इस सम्बंध में नेबुआ नौरंगिया थाने के प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्यय ने बताया कि जानकारी मिली हैं, जांच करके उचित कार्यवाही की जाएगी ।