
दलित की भूमि पर दबंगों का अवैध कब्जा, भूस्वामी का आरोप
अवैध कब्जे को लेकर बेफिक्र प्रशासन, पीड़ित काट रहे तहसीलों का चक्कर
छितौनी/कुशीनगर
खड्डा तहसील क्षेत्र के नवसृजित नगर पंचायत छितौनी के मस्जिदिया टोला में दलित के कश्तकारी जमीन पर दबंगों द्वारा बल पूर्वक कब्जा कर दीवाल चलाने का मामला प्रकाश में आया है। सरकार एंटी भूमाफिया कानून द्वारा माफियाओं पर कार्यवाही के लाखों दावे कर ले लेकिन गरीबों के जमीनों पर कब्जा बदस्तूर जारी है। मस्जिदीया टोला निवासी इन्दल भारती पुत्र स्व० श्री किशुन ने यह आरोप लगाया है कि पनियहवा पडरौना मार्ग के समीप मस्जिदिया टोला में सड़क के किनारे उसकी काश्तकारी भूमि की गाटा संख्या 1406 स्तिथ है जिस पर वहीं के दबंगों द्वारा बलपूर्वक कब्जा कर दीवाल चला लिया है जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी खड्डा, जिलाधिकारी कुशीनगर सहित मुख्यमंत्री तक को पत्र के माध्यम से कराया जा चुका है लेकिन अभी तक किसी के तरफ से कोई ठोस कार्रवाई की मदद नहीं मिली है।
दलित की भूमि पर दबंगों का कब्जा,प्रशासन मौन
बताते चलें कि पीड़ित इन्दर भारती ने न्यायालय से स्थगन आदेश भी लिया है लेकिन स्थानीय पुलिस उसका अनुपालन नहीं करवा रही है जिसके चलते उसकी भूमि पर अवैध कब्जा बना हुआ है तथा भूस्वामी को किसी अप्रिय घटना का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में वार्ता करने पर थानाध्यक्ष हनुमान गंज ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, जानकारी मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।