
कुंवारी कन्याओं द्वारा निकाली गई श्री विष्णु महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा
कलश यात्रा में सभी श्रद्धालु रहे उपस्थित
खड्ड/कुशीनगर/संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी
विकासखंड खड्डा के ग्रामसभा सांरग छपरा स् शिव मंदिर के स्थान से आज दिन रविवार सुबह 10 बजे से श्री विष्णु महायज्ञ की निकाली गई भव्य कलश यात्रा बताते चलें कि कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश लेकर ग्रामसभा सारंग छपरा से सोहरौना खड्डा थाना रोड सुभाष चौक भ्रमण करते हुए कलश में जल भरने के लिए नारायणी नदी के तरफ यात्रा निकल पड़ी
कलश यात्रा में सभी श्रद्धालु रहे उपस्थित
जिसमें ग्राम के पुरुष महिला बच्चे कलश यात्रा में जयकारा लगाते हुए दिखे वही कुछ महिलाओं ने देवी गीतों पर अपनी श्रद्धा से तीरकते दिखे भारी भरकम भीड़ देख खड्डा एसआई रामाशंकर सिंह यादव कांस्टेबल मटरू यादव कांस्टेबल उमाशंकर यादव राहुल पांडे सुरक्षा दृष्टिगत मुस्तैद रहें इस कलश यात्रा में श्रीनिवास चौहान संदीप श्रीवास्तव दीपक कुमार शर्मा बबलू शर्मा रामनिवास गोपाल चौहान रामदेव राकेश चौहान विशाल चौहान शिव शंकर चौहान शुभम शर्मा आदि ग्रामीण उपस्थित रहे