
हैनिमैन की जयंती पर किया गया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
रोगियों की जांच कर दी गई निशुल्क दवाई
हाटा,कुशीनगर/एम रिजवी
होम्योपैथी के जनक डा. हैनिमैन की 267वीं जयंती के मौके पर रविवार को नगर स्थित मां संतोषी होम्योपैथी क्लिनिक पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में गठिया, साइटिका, बबासीर, स्तन गांठ, पथरी,आदि रोगों की जांच कर मरीजों को नि:शुल्क दवाएं दी गईं, वहीं लगभग 200 लोगों का सूगर,ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबीन, कोलेस्ट्राल की जांच भी नि:शुल्क हुई।
विधायक मोहन वर्मा ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हर संभव मदद का दिया भरोसा
इसके पूर्व शिविर का शुभारंभ विधायक मोहन वर्मा, समाजसेवी डी के पाण्डेय और डा. राजेश मिश्र आदि ने हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया, डा. राजेश मिश्र ने कहा कि होम्योपैथी पद्धति से बीमारियों के इलाज से मरीज पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता, कई बाद होम्योपैथी दवाएं थोड़ा विलंब से असर करतीं हैं।परंतु इससे बीमारियों का समूल नाश हो जाता है। उन्होंने होम्योपैथी के लिए डा. हैनिमैन के प्रति आभार ब्यक्त किया। डा. राजाराम पांडेय ने कहा कि गलत आहार व दिनचर्या से हम बीमारियों को न्योता देतें हैं। योग व्यायाम के साथ नियमित दिनचर्या से ही स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है। विधायक मोहन वर्मा ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर शिवानी पांडेय, शमा परवीन, इसराक खां, विद्या विश्वकर्मा, डा. स्वेता मिश्रा, डीकेपांडेय, अशोक वर्मा,अशोक मद्धेशिया,राहुल वर्मा,बबलू जायसवाल,अजीत यादव,हरिंद्र राव,आदित्य मिश्र आदि मौजूद रहे