
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
तस्करी के पशुओं के साथ चार पशु तस्कर हुए गिरफ्तार
तीन पिकअप वाहन के साथ चौदह पशु हुए बरामद
कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा टढ़वा मोढ़ से तीन पिकअप वाहन संख्या UP57AT6608, UP57AT7581, UP57AT8160 से तस्करी कर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 14 पशुओं के साथ 4 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कुशीनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 15/22 धारा 3/5A/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।