
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराये जाने के दृष्टिगत किया गया फ्लैग मार्च
लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु किया गया जागरूक
कुशीनगर
आज दिनांक 2 मार्च 2022 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के आदेश के क्रम में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद कुशीनगर में भयमुक्त निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराये जाने तथा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस फोर्स एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले चौराहों, बाजारों, कस्बों तथा जनपद के बॉर्डर पर फ्लैग मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। साथ ही साथ मास्क का प्रयोग करने, तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के सम्बंध में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन से अवगत कराते हुए लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।