
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किया गया फ्लैग मार्च
खड्डा थाना एसएचओ धनवीर सिंह ने फ्लैग मार्च का किया नेतृत्व
खड्डा/कुशीनगर
आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 16 जनवरी 2022 दिन रविवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक खड्डा मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ खड्डा कस्बा के साथ आसपास के ग्राम भुजौली, वरवारतनपुर, बंजारी पट्टी सालिकपुर, कोहरगड्डी आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया गया तथा फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया इस फ्लैग मार्च में खड्डा थाना प्रभारी धनवीर सिंह के साथ एसएसआई पीके सिंह, एसआई रमाशंकर सिंह यादव, कांस्टेबल उमाशंकर यादव, कांस्टेबल मटरु यादव, कांस्टेबल कैलाश यादव आदि थाने के स्टाफ तथा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान सम्लित रहे।