
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किया गया फ्लैग मार्च
एसएचओ धनवीर सिंह ने फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास
खड्डा/कुशीनगर
आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 22 जनवरी 2022 दिन शनिवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक खड्डा मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ खड्डा कस्बा के साथ आसपास के आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया गया तथा फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया इस फ्लैग मार्च में खड्डा थाना प्रभारी धनवीर सिंह के साथ एसएसआई पीके सिंह, एसआई रमाशंकर सिंह यादव, कांस्टेबल उमाशंकर यादव, कांस्टेबल मटरु यादव, कांस्टेबल कैलाश यादव आदि थाने के स्टाफ तथा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान सम्लित रहे।