
विद्यालय में प्रथम वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया
एम एस डी कान्वेंट पब्लिक स्कूल किया गया वार्षिकोत्सव
कुशीनगर/एम रिजवी
विकासखण्ड विशुनपुरा के कंठी छपरा एम.एस.डी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह व परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को पुरस्कृत कर छात्रों का मनोबल बढ़ाया गया और बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
छात्र छात्राओं ने पेश की एक से बढ़कर एक झांकियां
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में हरिशंकर राजभर राजेश रौनियार ,ओमप्रकाश राजभर( सुभासपा जिला अध्यक्ष) कुशीनगर साथ में प्रबंधक एवं ग्राम प्रधान श्री नगई राजभर सभी के फीता काटकर कार्यक्रम को आयोजित किया गया। विद्यालय शिक्षक, गोपाल मोहरा, शैलेंद्र गिरी, शैलेंद्र शर्मा, संतोष तिवारी, कृष्णा यादव, देवदत्त चौहान, हीरालाल यादव, केशव पाठक, रिंकू शर्मा ,इंदु गौतम और,,रोली यादव, नेहा कुशवाहा, माधुरी श्रीवास्तव आदि शिक्षक गण के द्वारा आयोजित महोत्सव कराया गया जिसमें प्रथम स्थान विजेता कुमारी वर्षा गौतम द्वितीय स्थान रही ,अंशिका श्रीवास्तव, तृतीय स्थान महेश सैनी, को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।