
कुशीनगर में आग से तीन मुसहरों के घर जलकर हुए खाक
आवास का आया हुआ धन के साथ सामान भी जलकर हुए राख - परिजन
खड्डा/कुशीनगर
विकास खण्ड खड्डा अंतर्गत ग्राम रामपुर गोनहां के जंगल टोला स्थित मुसहर बस्ती में मंगलवार के दिन 11:30 बजे के लगभग चूल्हे से लगी आग में सामान और नगद के साथ तीन घर जलकर राख हो गए तत्पश्चात सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी लेखपाल, कानूनगो मौके पर पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
जले हुए घर के परिजन मजदूरी पर ही करते हैं जीवन यापन
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रामपुर गोंनहां के जंगल टोला मुसहर बस्ती में निवास कर रहे मुसई पुत्र हीरा राजू, भोला पुत्रगण मुसई मंगलवार की सुबह खाना बना खा कर मजदूरी करने के लिए बच्चों को छोड़ अपने अपने घर से पति पत्नी चल दिए कि लगभग 11:30 बजे दिन के समय अचानक चूल्हे की आग से मुसई की झोपड़ी में आग लग गई तेज लपट के कारण राजू व भोला के झोपड़ी में भी आग पकड़ लिया यह देख आस-पड़ोस के लोग किसी तरह घर के पशुओं की बंधी हुई रस्सी खोल कर भगा दिए और आग बुझाने लगे आग की यह विकराल रूप देख ग्राम के किसी व्यक्ति द्वारा दी गई सूचना पर आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंच गई तब तक काफी देर हो चुकी थी सूचना पर ही मौके पर पहुंचे लेखपाल ने जले हुए घरों का मौका मुआयना किया, जले हुए घर की एक महिला ने बताया कि घर में रखें सामान के साथ आया हुआ आवास का रुपया भी जल गया है इस भयानक आग की चपेट में घर के मुखिया द्वारा लाखों की क्षति बताई जा रही है।