
महिला सफाई कर्मी ने धन को लेकर शौचालय में ताला बंद करने का प्रधान पर लगाई आरोप
कुशीनगर जनपद अंतर्गत एक ग्राम में बने सामुदायिक शौचालय का मामला
तमकुही/कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के विकास खण्ड तमकुही अंतर्गत ग्रामसभा करमैनी में महिला सफाईकर्मी का आरोप है कि ग्राम में बने हुए सामुदायिक शौचालय में प्रधान द्वारा ताला बंद कर मुझ गरीब महिला से प्रधान पति धन उगाही करना चाहते है मेरे द्वारा धन नही दिए जाने के कारण सामुदायिक शौचालय में ताला बंद कर दिया गया है जिससे शौचालय की सफ़ाई बंद है जिससे ग्रामीण शौच के लिए खुले में जा रहे हैं।
सामुदायिक शौचालय में ग्राम प्रधान द्वारा बंद किया गया ताला
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमैनी ग्राम पंचायत के टोला रामकोला में शासन के आदेश के पर सामुदायिक शौचालय व स्नानघर बना हुआ है जहां पर नियुक्त महिला सफाईकर्मी रतनी देवी पत्नी रामप्रीत कुशवाहा को साफ सफाई के लिए नियुक्त किया गया था पीड़ित सफाई कर्मी महिला ने एडीओ पंचायत को एक शिकायत पत्र देकर कहा कि उसकी नियुक्ति बतौर सफाईकर्मी के रुप में 4 दिसबंर 2020 में हुई थी जिसमें महिला नियमित उक्त शौचालय की सफाई करती चली आ रही है।
पूर्व प्रधान के समय में महिला सफाई कर्मी की हुई थी तैनाती
महिला का आरोप है कि अब नए ग्राम प्रधान द्वारा उससे धन की मांग की जा रही है धन देने से इंकार करने के बाद 20 नवंबर 2021 से उक्त सामुदायिक शौचालय केंद्र में ताला बंद कर दिया गया है जिससे सामुदायिक शौचालय की सफाई बंद है।वही सामुदायिक शौचालय के प्रयोग करने वाले ग्रामीण मजबूरी में खुले में शौच के लिये जा रहे हैं।एडीओ पंचायत ने शिकायत की जांच गांव के सेक्रेटरी को सौंपी है। इस सबंध एडीओ पंचायत शिवशंकर पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है ग्राम विकास अधिकारी को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहां गया है।