उत्तर प्रदेशकुशीनगर

गन्ना तौल को लेकर किसानों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

गन्ना तौल केंद्र सिरसिया का मामला

कुशीनगर/संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी

सिरसिया गांव स्थित गन्ना तौल केंद्र पर रविवार को काटा बाबू द्वारा गन्ना तौल मे घटतौली करते किसानों ने पकड लिया और जमकर हंगामा किया,किसानों ने प्रर्दशन करते हुए नौरंगिया कप्तानगंज सडक को जाम कर दिया,एक घंटे बाद पहुचे थानाध्यक्ष के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।
नेबुआ नौरंगिया थाना के सिरसिया गांव मे स्थित रामकोला चीनी मील का गन्ना तौल केंद्र है,सिरसिया गांव के सुनील यादव अपना गन्ना लक्ष्मीपुर धर्मकाटा से तौल कराकर जब उक्त तौल केंद्र पर गए जहां काटा बाबू आलोक प्रताप द्वारा तौल किया गया जहां तीन कुंतल गन्ना कम हुआ जिसकी जानकारी होते ही दर्जनो किसानो ने हंगामा करते हुए काटा बाबू को बैठा लिया,किसानो को चकमा दे बाबू फरार हो गया,गुस्साए किसानो ने प्रर्दशन करते हुए जिलाधिकारी एसराजलिंगम को सूचना दे नौरंगिया कप्तानगंज सडक को जाम कर दिया।

गन्ना घाटोली को लेकर जिलाधिकारी कुशीनगर को किसानों ने दी सूचना

क्षेत्र के जयप्रकाश कुशवाहा,पप्पू यादव,अकबर रहीम,बालेश्वर, सुनील,विरेंद्र आदि किसानो का आरोप है की इस केंद्र पर लगतार घटतौली से किसान आजीज आ चुके है,उच्चअधिकारियो से शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होते देख आक्रोश मे है,सडक जाम की सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय अपने एसआई उमेश यादव,दीपक सिंह व हेड कस्टेबल महेंद्र यादव,मानवेंद्र सिंह,महेंद्र पांडेय आदि के साथ मौके पर पहुचकर आक्रोशित किसानों को समझाबुझाकर सडक जाम को समाप्त कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button