
नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश
खड्डा क्षेत्र में ही एक मकान में बन रही थी नकली खाद
खड्डा/कुशीनगर
खड्डा नगर से सटे ग्राम सोहरौना के खड्डा खुर्द में बड़े पैमाने पर चल रहे नकली खाद की फैक्ट्री को संबंधित अधिकारियों द्वारा सूचना पर रंगे हाथों पकड़ खाद फैक्ट्री की मकान को सील कर पर्दाफाश करने का मामला प्रकाश में आया है बताते चलें कि अनिश्चित समय से चल रही नकली खाद बनाने की फैक्ट्री खाद को तैयार कर स्थानीय बाजार तथा नेपाल देश को सप्लाई किया जाता था जिसकी भनक आग की तरह फैलने लगी
गश्त के दौरान खड्डा पुलिस द्वारा 3 को पकड़कर किया गया खुलासा
इसी क्रम में गश्त के दौरान खड्डा पुलिस द्वारा 3 को पकड़कर उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी जिसमें जनपद स्तरीय कृषि अधिकारी ने खाद बनाने के उपकरणों के साथ इस फैक्ट्री का खुलासा कर दिया जिसका जिक्र समाचार पत्रों में भी रहा इस तरह के अपराधो की संख्या और भी हो सकती है जो खुलासे से दूर है और किसी न किसी के द्वारा यह अपराध फल फूल रहे हैं।