
महायज्ञ के छठे दिन भी यज्ञशाला का परिक्रमा करते दिखे श्रद्धालु
सोहरौना के कुटी टोला स्थित काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित महायज्ञ का छठा दिन
खड्डा/कुशीनगर
खड्डा नगर से सटे ग्राम सोहरौना के कुटी टोला स्थित काली मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्री श्री 1008 श्री रुद्र महायज्ञ के आज छठ में दिन भी आस्था से जुड़े श्रद्धालुओं की भीड़ यज्ञशाला की परिक्रमा करते हुए दिखाई दिए बता दें कि 21 मार्च 2022 के दिन भव्य कलश यात्रा निकाल कर कुंवारी कन्याओं द्वारा नारायणी नदी से कलश भरकर यज्ञशाला की शुद्धिकरण करते हुए कलश रख यज्ञ का शुभारंभ किया गया आज यज्ञ के छठवें दिन भी अगल-बगल भक्ति मय का माहौल रहा यज्ञ की पूर्णाहुति 29 मार्च 2022 को होना निश्चित किया गया है आए हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि जब से यज्ञ का शुभारंभ हुआ है तब से यहां का आसपास का माहौल भक्ति मय बना हुआ है
आस्था से जुड़े श्रद्धालुओं का हो रहा है भारी मात्रा में भीड़
प्रत्येक दिन दोपहर 12:00 बजे से 4:00 तक सरस प्रवक्ता बाल व्यास अभियेंद्र गर्गाचार्य जी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का ज्ञान अपने वांणी से उच्चारण कर वितरण किया जा रहा है वहीं रात्रि 8:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक रामलीला का भी आयोजन किया गया है जिसे देखकर आए हुए श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे हैं प्रथम दिन के शुभारंभ से ही श्रद्धालु तेज प्रताप वर्मा के साथ सुनील प्रजापति (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोसरौना) गिरीश चंद विश्वकर्मा, अभिषेक कुशवाहा, रमेश प्रजापति, दिग्विजय गिरी, उमेश जायसवाल, विजय गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, पिंटू प्रताप गोंड़, विजय यादव आदि लोग श्रद्धा से यज्ञ की व्यवस्था में लगे हुए हैं।