
व्लाक सभागार कक्ष में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया ईसीसीई का प्रशिक्षण
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ई सी सी ई का समझाया गया महत्व
कुशीनगर/एम रिजवी
विकासखंड मोतीचक के सभागार कक्ष में शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ईसीसीई (बाल्यदेखभाल पूर्व एवं शिक्षा) के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री प्राथमिक शिक्षा के सम्बंध में प्रशिक्षित किया गया आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी जेपी मौर्य ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2022 में पूर्व प्राथमिक शिक्षा को प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के बारे में बताया साथ ही साथ ई सी सी ई के बच्चों का बौद्धिक विकास, मानसिक एवं शारीरिक विकास किया जा सकता है जिसमें आप सब की भूमिका महत्वपूर्ण है
इस कार्य में आप सब की भूमिका है महत्वपूर्ण – खंड शिक्षा अधिकारी
प्रभारी सीडीपीओ विन्द्रावती देवी ने आगनबाड़ी कार्यकत्रियों के महत्व को विस्तार से बताया। कार्यशाला में अलग-अलग न्याय पंचायत से आये शिक्षक संकुल रामवीर सिंह, मोलई प्रसाद, दिवाकर मणि, प्रवीण शुक्ला ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यशाला में नई शिक्षा नीति 2020 के मुख्य उद्देश्य बाल-वाटिका 3-8 वर्ष के बच्चों को शिक्षा, आगनबाड़ी/सहायिका, शिक्षामित्रों तथा नोडल अधिकारियों की भूमिका, स्कूल रेडिनेश, निपुण भारत, एफएलएम आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण में विभा शाही, चम्पा देवी, मंजू देवी, उषा पांडेय, शकुंतला देवी, सरिता सिंह, नर्वदा शर्मा, संध्या गुप्ता, रेखा केजरीवाल, सुनीता सिंह, सुनीता पांडेय, सुनीता शर्मा सहित तमाम सहायिका उपस्थित रही।