
मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
पनियहवा घाट के नारायणी नदी में श्रद्धालुओं लगाई आस्था की डुबकी
खड्डा/कुशीनगर:
छितौनी बगहा रेल सड़क पुल स्थित मां नारायणी सामाजिक कुंभ स्थल पर मौनी अमावस्या के अवसर पर मां नारायणी सामाजिक कुंभ का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें बिहार ,महाराजगंज, गोरखपुर व कुशीनगर से आए साधु संत व श्रद्धालुओं ने स्नान,दान व पूजन किया। संरक्षक राम नयन दास व त्यागी महाराज ने स्नान उपरांत वैदिक मंत्रोचार द्वारा पूजन संपन्न कराया।
मां नारायणी सामाजिक कुंभ के संयोजक मनोज कुमार पांडे ने कहा कि करोना काल को दृष्टि गत रखते हुए आयोजन को संछिप्त स्वरूप दिया गया था । पुनः सामाजिक कुंभ को भव्य स्वरूप में कार्यक्रम को किया जाएगा।
आयोजन समिति ने की व्यवस्था
श्रद्धालुओं के लिए सामाजिक कुंभ आयोजन समिति की ओर से आवास व भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर संरक्षक महन्थ प्रहलाद दास, ब्रह्मदेव तिवारी, रामप्यारे दास, बलरामदास, कुंजबिहारी दास, सचिदानंद, सुभाष सुहाना,वेदप्रकाश मिश्रा, विकास सिंह,प्रभाकर पाण्डेय, करन यादव, भुआल गोड़,सुनील यादव, बीरेंद्र निषाद, आदि उपस्थित थे।