
काली मंदिर खड्डा में श्रद्धालु नंदी देव को पिला रहे हैं दूध
रात से ही दूध पिलाने के लिए श्रद्धालुओं का लगा है ताता
कुशीनगर/संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी
नगर पंचायत खड्डा स्थित काली मंदिर के प्रांगण में बना शिव मंदिर में भगवान शिव की सवारी नंदी देव की स्थित प्रतिमा को नगर व ग्राम के श्रद्धालु बीती रात से ही दूध पिला रहे हैं उनका कहना है कि हम चम्मच भर दूध उनके मुख से सटाते दूध धीरे-धीरे गायब हो जाता है बताते चलें कि यह काली मंदिर शादी ब्याह पूजा पाठ जप मनौती का केंद्र है वही काली मंदिर के प्रांगण में स्थित विभिन्न देवी देवताओं का मूर्तियो को दर्शन करने का प्रावधान बना है जहां दूरदराज से लोगों को दर्शन हेतु एवं पूजा पाठ कराने के लिए आना जाना लगा रहता है
आस्था रखने वाले इसे चमत्कार मानते हैं
मां काली का दर्शन करने से सभी कामनाये इच्छा अनुसार प्राप्त होती है वही काली मंदिर के प्रांगण में शिव जी का भी मंदिर बना हुआ है जहां भोलेनाथ की मूर्ति एवं अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां देखने योग्य है मंदिर के अंदर भोलेनाथ की सवारी नंदी देव विराजमान हैं जहां आजकल श्रद्धांलु भोलेनाथ की मंदिर पर पहुंचकर नंदी को दूध पिला रहे हैं इस बात की खबर धीरे-धीरे नगर और ग्रामों में फैल गई लोग यहां आकर मंदिर में नंदी को दूध पिलाना शुरू कर दिया हैं आश्चर्य की बात यह है कि कुछ लोगों का कहना है कि नंदी के मुंह में चम्मच से दूध पिलाने पर सारा का सारा दूध नंदी के पेट में चला जा रहा है क्या सत्य है लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।