
दो का स्पष्टीकरण मांग एक का रोका गया वेतन – प्रशासक नगर पंचायत
कई त्रुटि जैसी समस्याओं को लेकर नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी पर की गई कार्यवाही
छितौनी/कुशीनगर
नव सृजित नगर पंचायत छितौनी में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मनमानी ढंग से कार्यालय में आने जाने एवं उच्च अधिकारियों की बातों को अनसुना करने तथा अनुपस्थिति को लेकर नगर पंचायत छितौनी के प्रशासक द्वारा एक का वेतन रोक दो से स्पष्टीकरण देने की कार्यवाही की गई है।
ड्यूटी में लापरवाही क्षम्य नहीं – नगर पंचायत प्रशासन छितौनी
बता दें कि नगर पंचायत छितौनी में जेई के पद पर कार्यरत को बिना उच्चाधिकारियों को सूचना दिए बिना ही कई दिनों से गायब रहने व अधिकारियों के बातों का उल्लंघन करने की बात को लेकर अधिशासी अधिकारी द्वारा की गई शिकायत के क्रम में नगर पंचायत प्रशासक द्वारा कार्रवाई करते हुए 4 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगी गई है वहीं अधिशासी अधिकारी द्वारा अनुशासनहीनता तथा मनमाने ढंग से काम करने व सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों में रुचि ना लेने तथा आने जाने को लेकर 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है इसी क्रम में कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत तथा राजकीय कार्यों के प्रति उदासीनता को लेकर नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक कर नगर पंचायत प्रशासक द्वारा कार्यवाही की गई है।