
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो के साथ देशी शराब किया गया बरामद
आबकारी अधिनियम में अभियोग हुआ पंजीकृत
कुशीनगर
थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा तिनहवा पेट्रोल पम्प के पास एक अदद स्कार्पियो संख्या यूपी 53 बीडी 4630 में 180 शीशी बन्टी बबली प्रत्येक शीशी 200 मिली कुल 36 लीटर अवैध शराब बरामद व वाहन चालक शाहिद सिद्दकी पुत्र ताज मुहम्मद साकिन डुमरी स्वांगपट्टी थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 49/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।