
बकाया वेतन को लेकर संविदा विद्युत कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
वेतन नहीं मिलने पर आंदोलन की दी चेतावनी
खड्डा/कुशीनगर
विद्युत वितरण उपखंड खड्डा के संविदा विद्युत कर्मचारियों ने बकाया मानदेय को लेकर विद्युत उपकेंद्र खड्डा पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि वेतन नहीं तो काम नहीं विद्युत कर्मियों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने के कारण हम लोगों को दैनिक खर्च के लिए लोगों से कर्ज मांगना पड़ता है समय पर कर्ज लिए पैसे को हमारे द्वारा भुगतान न किए जाने पर दुबारा कर्ज भी नहीं मिलता है ऐसी स्थिति में हमें भुखमरी का शिकार होना पड़ता है अगर समय पर हमारा वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो हम संविदा कर्मचारी आंदोलन करने को विवश होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
वेतन को लेकर संविदा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
इस मौके पर एसएसओ विनोद कुमार पटेल, नितेश कुमार यादव, मनोज कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, हिरदेश कुमार शर्मा, नीतीश कुमार विश्वकर्मा के साथ लाइनमैन वीरेंद्र साहनी, मोहम्मद सब्बबाद, संजीत कुमार भारती, मुंशी कुमार, अरमान अंसारी, उमेश कुमार वर्मा, सुखल अंसारी, शिवपूजन भारती आदि विद्युत संविदा कर्मचारीगण मौके पर उपस्थित रहे।