
अपनी ही जमा पूंजी पाने के लिए बैंक का परिक्रमा कर करने को विवस हैं उपभोक्ता
बैंक कर्मचारियों के क्रियाकलापों से तंग उपभोक्ताओं ने किया बैंक पर विरोध प्रदर्शन
एसके भारती/कुशीनगर
रामकोला थानाक्षेत्र के अन्तर्गत सिंगहा में स्थित बड़ौदा यूपी बैक पर भुगतान को लेकर लोगों को कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ रहा है। चक्कर लगाने से आहत एवं बैंककर्मियों के क्रियाकलापों से तंग आकर उपभोक्ताओं ने बैक पर विरोध प्रदर्शन करके अपनी नाराजगी जताई है।
पूर्व प्रधान शांतीस शाही, चंदन, केश्वर, रामनारायन, रामदवन, बेची, दीपचंद, अलमीन, बब्लू और इंन्द्रदेव आदि सहित अनेको उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि कई दिन तक दौड़ने के बाद भी भुगतान नही हो रहा है।
बैंक से भुगतान को लेकर प्रदर्शन करने को मजबूर हुए किसान
बैंक से भुगतान न होने के कारण किसानों का खेती का समय होने के चलते पैसे के अभाव मे कृषि कार्य बाधित तो है ही बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था भी प्रभावित हुई है जिससे किसानों को लोगों से उधार लेने तक की नौबत आ जा रही है। एक सप्ताह से रूपये के लिए दौड़ने के बाद भी भुगतान नही मिलने से ग्रामीण काफी परेशान है। इस संदर्भ में शाखा प्रबन्धक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि साप्टवेयर में हुवे तकनीकी खराबी के चलते उपभोक्ताओंं को भूगतान करने में देरी हो रही है।