
कुशीनगर में आयोजित हुआ बाल क्रिड़ा प्रतियोगिता
खड्डा क्षेत्र के छितौनी कोप जंगल के विद्यालय में आयोजित हुआ प्रतियोगिता
संवाददाता अर्जुन गुप्ता खड्डा/कुशीनगर
खड्डा तहसील क्षेत्र के सम्विलय विद्यालय छितौनी कोप जंगल में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खड्डा क्षेत्र के दर्जनों सरकारी विधालयों के अध्यापकगण अपने छात्र-छात्राओं के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान कोप जंगल यशवन्त कुशवाहा और भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष सुबोध कुमार मौर्यवंशी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
न्याय पंचायत स्तर की हुई क्रीड़ा प्रतियोगिताएं
50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से प्रिंस कुशवाहा प्रथम, आदित्य द्वितीय, व अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर की दौड़ में सर्वेश प्रथम, अल्फास द्वितीय, अभिषेक तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं 100 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में हमीदून ने बाज़ी मारी, अंकिता द्वितीय, व रुबीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कबड़ी बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय छितौनी जंगल जबकि बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय लखुई पकड़ीहवां ने जीत हासिल किया।
संचालन जूनियर हाईस्कूल बोहर छपरा के प्रधानाध्यापक मुमताज़ अली ने किया इस अवसर पर एन पी आर सी खड्डा पुष्पारानी राय, नसीरुद्दीन अंसारी, लक्ष्मीनारायण गिरी, शैलेष, विवेक सिंह, अनूप मौर्य, हरिशंकर मिश्र, विकास कुमार, अश्वनी गुप्ता, सिकन्दर सहित अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे।