
अ०भा०आदर्श चौरसिया महासभा द्वारा संपन्न हुआ चौरसिया मिलन तथा सम्मान समारोह
भाजपा विधायक सुरेंद्र चौरसिया कार्यक्रम में रहे मुख्य अतिथि
कुुशीनगर/दयानन्द चौरसिया
अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा, नई दिल्ली से सम्बद्ध तमकुही रोड जनपद कुशीनगर इकाई द्वारा दिनाँक 14 अप्रैल 2022 दिन वृहस्पतिवार को सेलिब्रेशन लॉन, बनरहा पुल, तमकुही रोड मे मिलन तथा सम्मान समारोह रखा गया। जिसमे मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी से नव निर्वाचित विधायक मा.सुरेन्द्र चौरसिया रामपुर कारखाना, देवरिया को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजित किया गया। इस आयोजन के संयोजक महासभा का वरिष्ठ महामंत्री श्री भोला चौरसिया रहे तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. विधायक श्री सुरेन्द्र चौरसिया जी रहे। जिन्हे समाज के सभी लोगो माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह भेट स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। समारोह मे प्रदेश, जनपद और जनपद के बाहर के लोग काफी संख्या मे आकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
समाज के नवनिर्वाचित विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि समाज को एकजुट करना अत्यंत आवश्यक है और हमे विधायक पद तक पहुंचाने में समाज का भी बहुत बड़ा योगदान रहा तथा आज समाज के तरफ सम्मान पाकर मन प्रफुल्लित हो गया और मैं सदैव अपने चौरसिया समाज के साथ खड़ा रहूंगा और अपने समाज के बच्चों को शिक्षित करने के लिए विशेष ध्यान दिया और सदैव एकजुट करने की बात कही।
कार्यक्रम के उपरांत भोजन और जलपान की समुचित की गई व्यवस्था
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे चौरसिया समाज की युवा टीम का काफी योगदान रहा जिसमे मुख्य रूप से चंदन चौरसिया युवा जिलाध्यक्ष, चंदन चौरसिया तमकुही रोड, पिंटू चौरसिया, परवीन चौरसिया, सोनू चौरसिया, नागेंद्र चैरसिया, शैलेश चौरसिया, राजू चौरसिया विजय चौरसिया खड्डा, सुबोध चौरसिया खड्डा इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही।
अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा उ.प्र. के अध्यक्ष मा. श्री ऋषि चौरसिया , प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री श्री भोला चौरसिया, युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री मिलन चौरसिया , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय चौरसिया एवं श्री संजीव चौरसिया, जिलाध्यक्ष श्री राजेश चौरसिया, दिनेश चौरसिया जिलाध्यक्ष देवरिया, सुरेन्द्र उर्फ पूर्णमासी चौरसिया, हरीनारायण चौरसिया ,नेवु नारायण चौरसिया, प्रदीप, चौरसिया, रवि चौरसिया चंडीगढ़, प्रमोद चौरसिया, उमेश चौरसिया एडवोकेट, दयानन्द चौरसिया पत्रकार इत्यादि ने आयोजन के सफल सम्पन्न कराने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।