उत्तर प्रदेशकुशीनगर

बसपा प्रत्याशी डॉक्टर निसार अहमद सिद्दीकी ने किया जनसंपर्क

विधानसभा खड्डा से बसपा प्रत्याशी है निसार अहमद

खड्डा/कुशीनगर 

विधानसभा खड्डा के बीएसपी प्रत्याशी डॉक्टर निसार अहमद सिद्दीकी ने डोर टू डोर जाकर अपने समर्थकों के साथ चुनाव चिन्ह हाथी वाले निशान पर वोट के लिए जनता से किया जनसंपर्क खड्डा विधानसभा से विधायक प्रत्याशी डॉक्टर निसार अहमद को मिल रहा है भरपूर समर्थन इस पर जनता का ज्यादा से ज्यादा समर्थन मिल रहा है डॉक्टर निसार अहमद सिद्दीकी से पूछे जाने पर बताया कि पूर्वांचल में अगर सबसे निष्क्रिय विधानसभा है तो वह है खड्डा विधानसभा 329 जहां पर पढ़े-लिखे नौजवानों को रोजगार मुहैया नहीं है और नहीं विधवा असहाय विकलांग गरीबों का आवास ।

सरकार बनने के बाद बेरोजगारों को मिलेगी रोजगार

विधानसभा खड्डा 329 की हालत बहुत ही बदहाल है विकास का परचम लहराने वाले और जनता को झूठा आश्वासन देकर 5 साल यूं ही बीत गया लेकिन न विकास दिखाई दिया और ना ही सड़कें दुरुस्त हुई और ना ही गरीबों को आवास पेंशन और पढ़े-लिखे नौजवान  जो दर-दर भटक रहे हैं उनके लिए रोजगार  मिला

एक बार फिर समाप्त होगा जंगल राज होगा अमन चैन

डॉक्टर निसार अहमद सिद्दीकी ने बताया जब उत्तर प्रदेश में बीएसपी का सरकार बनेगी तो सबसे पहले पढ़े-लिखे नौजवानों के लिए रोजगार बच्चों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी व्यवस्था किया जाएगा और बीएसपी की सरकार बनते ही पूर्वांचल में अगर पिछड़ा विधानसभा कोई हाय तोवह खड्डा है सबसे पहले खड्डा विधानसभा का विकास होगा मुझे जनता का आशीर्वाद और वोट मिल रहा है इस समय चुनाव जीत रहा हूं और मेरा मुकाबला करने वाला कोई प्रत्याशी नहीं है खड्डा विधानसभा का जनता और सहयोगी समर्थक मेरे लिए चुनाव चिन्ह हाथी के लिए वोटमांग कर मेरा लिए संपर्क में लगेहो वे हैं सिद्दीकी ने कहा जनता का एक भी वोट बेकार जाने पर देश को बर्बाद कर सकती है और एक भी वोट बर्बाद ना होने दें इस समय चुनाव मे प्रत्याशी उतरे हुए हैं और सभी प्रत्याशी अपना अपना चुनाव चिन्ह लेकर जनता को विकास देने का झूठा वादा कर रहे हैं जबकि झूठा और अ फ वा पहले ही उनके चेहरा पर दिखाई दे रहा है वह विकास आपको कैसे दे सकते हैं झूठे प्रत्याशियों से आप लोगों को बचना होगा अपना एक-एक कीमती वोट हाथी वाले बटन पर दबाकर भारी मतों से विजई बनाकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में भेजने का काम करें तभी विकास होगा शिक्षा मिलेगा बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और सड़कें दुरुस्त होगी फोटो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button