
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
सड़क पर अनियंत्रित होकर ब्रान लदी डीसीएम पलटी एक घायल
नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर हुई हादसा बाल बाल बचे लोग
एसके भारती/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पकड़ियार गांव में ब्रान लदी हुई एक डीसीएम अनियंत्रित होकर नौरंगिया कप्तानगंज सड़क मार्ग पर पलट गई। डीसीएम पलटने पर आसपास का जगह खाली होने के कारण बड़ी हादसा घटना से बाल-बाल बचा वाहन पर बैठे हुए एक लेबर को चोटे आई है।
अनियंत्रित होकर पलटी ब्रान लदी डीसीएम
नौरंगिया क्षेत्र के एक ब्रान कारोबारी का गाड़ी क्षेत्र के अनेको गांवों में घूम घूम कर ब्रान की खरीदारी करती है। बुधवार को भूमिहारी पट्टी से ब्रान खरीदकर डीसीएम चालक रवि, लेबर श्रीनिवास, अशोक और नवमी आदि को भेज दिए, पर वह गाड़ी पकड़ियार गांव के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। संयोग अच्छा था कि इसमें कोई हताहत नही हुआ। केवल लेबर नौमी मात्र को चोट लगी है, जिसे पकड़ियार बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है।