
कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत विभिन्न गंभीर धाराओं में वांछित 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी तथा मौके से अभियुक्त की अपाची मोटरसाईकिल, एक अदद पिस्टल व एक अदद चाकू कब्जे से बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त फाजिलनगर थाना पटहेरवा निवासी जो निहायत शातिर है इसके द्वारा दिनांक 18 मार्च 2022 को साहू चित्र मन्दिर फाजिलनगर में
25000 का इनामी अपराधी था गिरफ्तार अभियुक्त
“द कश्मिर फाईल्स” फिल्म के इन्टरवल के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर सचिन गौड़, सोनू जायसवाल व कृष्णा जायसवाल को चाकू मारकर घायल कर दिया था। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं अन्य जनपदों में इसके द्वारा किये गये अपराध की जानकारी की जा रही है इसके विरुद्ध गैंगेस्टर का अभियोग पंजीकृत है तथा यह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है बरामदगी वगिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।