
महामारी के तीसरे लहर को लेकर लगा बूस्टर डोज
राहुल चतुर्वेदी ने पहला बूस्टर डोज लगवा कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
खड्डा/कुशीनगर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विगत महीने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर खुराक देने के ऐलान के क्रम में आज 11 जनवरी 2022 दिन मंगलवार को कुशीनगर जनपद अंतर्गत खड्डा तहसील स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने वैक्सीनेशन हेल्पडेस्क कार्यक्रम के माध्यम से महामारी की तीसरी लहर आने पर तहसील प्रशासन अधिवक्ता एवं वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज के टीके लगाए गए
बूस्टर डोज से मिलेगी अत्यधिक इम्यूनिटी
बूस्टर डोज का प्रथम डोज खड्डा तहसील में कार्यरत पेशकार राहुल चतुर्वेदी ने लगवा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसके बाद कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया अन्य कर्मचारियों को बूस्टर डोज बारी बारी से लगाया गया जिससे उनकी इम्यूनिटी पहले की अपेक्षा अधिक मजबूत हो सके और आम जनमानस की सुरक्षा के लिए तत्पर होकर अपने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए मदद करते रहें बूस्टर डोज लगाने में डॉक्टर सनी, मनोज कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां के साथ आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।