उत्तर प्रदेशकुशीनगर

खंड शिक्षा अधिकारी बिशुनपुरा देव मुनि वर्मा का कार्यभार संभालने पर हुआ भव्य स्वागत

कार्यभार संभालते ही लिए कई अनूठी फैसले

कुशीनगर/संवाददाता एम रिजवी

विकासखंड बिशुनपुरा अंतर्गत कुकुरहां स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आज दिनांक 24 फरवरी 2022 को खंड शिक्षा अधिकारी बिशुनपुरा देव मुनि वर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही एक के बाद एक शिक्षा जगत में अनूठी पहल करने के लिए ताबड़तोड़ फैसला लेते हुए ब्लाक की दशा एवं दिशा को बदलना प्रारंभ कर दिया । इसी कड़ी में विशुनपुरा ब्लॉक की सीनियर शिक्षका सीमा पाठक प्राथमिक विद्यालय कुकुरहा को, दानदोपुर न्याय पंचायत का प्रभारी नोडल नियुक्त किया गया। इसी बदलाव का स्वागत करते हुए न्याय पंचायत के सभी सम्मानित शिक्षकों ने उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया और गर्मजोशी के साथ सभी ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही साथ स्कुल की मासिक बैठक एआरपी महोदय ने शासन की मंशा के अनुरूप कार्य को अमली-जामा पहुंचाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश शिक्षकों को दिए ।

सीनियर शिक्षिका सीमा पाठक को बनाया नोडल प्रभारी दानदोपुर

कार्क्रम का सफल संचालन अपने चिरपरिचित अंदाज मे बलराम सिंह नोडल बबुइयाँ हरपुर ने किया। बैठक में प्रमोद यादव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ विशुनपुरा, अनिल कुमार मंत्री जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ बिशनपुरा, संजय कुमार मिश्र जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ विशुनपुरा, कैलाश नाथ शुक्ल संरक्षक, अवधेश कुमार पूर्व अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, जनार्दन यादव कोषाध्यक्ष राजेश यादव, पद्मजा पांडे, सत्यजीत दि्वेदी एआरपी नईमुद्दीन , नुसरत आरा, राजेश श्रीवास्तव, कमल, नील कमल, राजेश, राज कुमार, मोहित, निहारिका, पूजा, प्रियंका, संगीता, कन्हैयालाल, धर्मवीर, नवल किशोर ,सुरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button