उत्तर प्रदेशकुशीनगर

गाँव- गाँव पहुँच कर पैदल जनसंपर्क कर रहे भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल उर्फ मंटू

जनसंपर्क के दौरान लोगों का मिल रहा आशीर्वाद

कुशीनगर/संवाददाता एम रिजवी

जनपद कुशीनगर के विघानसभा चुनाव 2022 में पडरौना शहर से विघानसभा सीट से उतरे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीष जायसवाल मंटू ने आज डोर टू डोर जाकर गाँव गाँव में स्थानीय लोगों के साथ जनसंपर्क किया तथा लोगों के बीच में पहुँचकर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं जनता कह रही है भाजपा है तो भरोसा है जो कहतीं है वह करती हैं

जनसंपर्क के दौरान लोगों का मिल रहा है भरपूर श्रेय

आज पडरौना विधानसभा क्षेत्र के बिभिन्न ग्राम सभा  पटेरिया मुजाहिद , बबुइया हरपुर, बाजू पट्टी अरनाहा, चिरइहवा में जाकर जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता जिस भाव से भाजपा सरकार द्वारा दिये गए लाभ का धन्यवाद कर रही है उससे स्पष्ट हो गया है कि पडरौना में कमल खिल रहा है पूर्ण अंदाज में वोट मांगते हुए पगडंडी जैसी गालियो में हर घर में जाकर एक-एक व्यक्ति से वोट मांगते हुए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से हो रहा है प्रचार जनता खूब प्रशंसा कर रही है सभी साथियों के साथ मनीष जायसवाल मंटू इसी क्रम में सहयोगी के रूप में  विशुनपुरा मंडल अध्यक्ष राधे श्याम गुप्ता पूर्व ग्राम प्रधान, श्याम प्रताप गुप्ता मंडल मंत्री, शिव प्रताप मद्धेशिया, पंकज पुरवइया, सौरभ श्रीवास्तव, गोलू उपाध्याय, जवाहर पाल सहित सैकड़ों लोगों उपास्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page