उत्तर प्रदेशकुशीनगर

बृद्दाआश्रम में रहने वाले बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों के बीच मनाया जन्मदिन

आश्रम के लोगों को वितरित किया कपड़ा और जरूरी सामान

कसया/कुशीनगर/एम रिजवी

मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है मनुष्य अगर अपने सभी सुखमय जीवन में मानव सेवा को अगर धर्म मानकर सेवा करता है तो वह सबसे बडे पून्य का कार्य है उक्त बातें क्षेत्र के गांव परेवाटार के खालिद सिद्दिकी ने अपने जन्मदिन को बृद्दाआश्रम में रहने वाले बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों के बीच पहुंच कर केक काटा और बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को खाने पीने के सामग्री के साथ साथ उनके लिए बस्त्र फल आदि वितरित किया और उनके साथ बैठकर उनके दुखों को साझा करते हुए उनके अनुभवों की जानकारी हासिल किया और कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि मानवता के लिए लोगों के दुख को साझा करते हुए उनके लिए जो भी सम्भव हो कुछ भी किया जाय खालिद सिद्दिकी ने कहा कि हम आज इनके बीच आकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि इनके लिए यथा संभव मदद कर लिया और आगे भी करते रहेंगे इस दौरान केक काटकर सभी को अग्रज मानकर सम्मान पूर्वक खिलाया इस दौरान साहिल अहमद शमसाद सत्यप्रकाश राव अमन अमित डिम्पल धीरज मिश्रा रितेश सिह वसीम हैदर आदि मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button