
भारत रत्न डॉ0 भीम राव अम्बेडकर स्मृति समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा किया गया आयोजित
कुशीनगर/एम रिजवी
अम्बेडकर जयंती के अवसर पर गुरुवार को नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नं.9, बाबा साहब देवरस नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय नरकटिया खुर्द में “भारत रत्न डॉ0 भीम राव अम्बेडकर स्मृति समारोह” का आयोजन किया गया एवं बच्चों को अम्बेडकर जी के जीवन के विविध पहलुओं से अवगत कराते हुए कॉपी, कलम, रबर, पेंसिल, कटर इत्यादि भेंट किया गया।
बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर इत्यादि शिक्षण सामग्री की गई
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य डॉ0 अमृतांशु शुक्ल ने अम्बेडकर जी के जीवन संघर्षों से बच्चों को अवगत कराया और छुआ छूत मुक्त वातावरण के निर्माण पर बल दिया। डॉ0 गौरव तिवारी ने अम्बेडकर के जीवन के बारे में बताते हुए बच्चों से मन लगाकर पढ़ने को कहा। आनंद मालवीय ने अम्बेडकर जी द्वारा किये गए आर्थिक सुधारों पर बात रखी तो राजेश शुक्ल ने भारत के संविधान निर्माण में अम्बेडकर की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यापर्ण व पुष्पार्चन से हुआ। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र, अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक व कार्यक्रम संयोजक कृष्ण मोहन एवं आभार माया चौरसिया ने किया।
इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि राम विलास जायसवाल, बदरूजमा सिद्दीक़ी, अखिलेश कुमार, हरीन्द्र कुमार चौरसिया, अनिरुद्ध तिवारी, रजनीश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, कुसुम, मरियम सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।