
रैली के माध्यम से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए किया गया जागरूक
स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाल कर शिक्षा के लिए किया गया जागरूक
कुशीनगर/एम रिजवी
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को न्याय पंचायत स्तरीय स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाल कर शिक्षा प्राप्त करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत शिक्षक गणो द्वारा बच्चों को स्कूल भेजने का संकल्प दिलाते हुए घर-घर जाकर दस्तक दिया गया तथा पूछताछ के दौरान सुधि ली गई की कोई बच्चा ऐसा तो नहीं है जो स्कूल जाने से वंचित रह गया हो हर उस बच्चे को स्कूल ले जाने, सहित स्कूल में उसका रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उसे यूनिफार्म, किताबें, बैग आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया।
रैली के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
प्राथमिक विद्यालय बरवा महादेवा के बच्चों और न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने न्याय पंचायत स्तरीय रैली निकालकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री फुलबदन कुशवाहा नोडल आरिफ लारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है। शत-प्रतिशत बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए जागरूकता जरूरी है। इस दौरान ब्लॉक संयोजक आईटी सेल विकास प्रजापति, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि शिवपूजन कुशवाहा,विश्वजीत सिंह,सत्यानंद प्रजापति,गोविन्द यादव,मुकेश तिवारी,शिलेश कुमार,छोटेलाल प्रसाद,अरविंद यादव,आदि मौजूद रहे।